विनोबा भावे विश्वविद्यालय परिसर में राज्य स्तरीय पुस्तकालय एसोसियेशन बनाने का निर्णय
संवाददाता:हजारीबाग
बुधवार (04/09/2024)को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परिसर में पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों एवं रामगढ़ कॉलेज के पुस्तकालय विज्ञान के विद्यार्थियों के द्वारा एक बैठक किया गया । इस बैठक के दौरान झारखंड में राज्य स्तरीय पुस्तकालय अध्यक्षों का एसोसियेशन बनाने का निर्णय लिया गया जिसका उद्देश्य – झारखंड राज्य में लंबित पुस्तकालय व्यवसायों की बहाली के लिए , झारखंड पुस्तकालय अधिनियम पारित करने के लिए, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए एवं इसके विस्तार के लिए कार्य करेगा । इस बैठक की अध्यक्षता राजेश कुमार एवं आनंद कुमार यादव द्वारा किया गया । इस बैठक के सफल संचालन में विनोबा भावे विश्वविद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों के अहम भूमिका रहा जिसमें गोपाल कुमार, सुनील कुमार, पवन कुमार एवं रशीद मौजूद थे इस बैठक में कुल 150 की संख्या में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों की उपस्थिति रही।