चांदगढ़ गांव में कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन, किसानों को कृषि संबंधी दी जानकारी
झारखण्ड न्यूज 24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। चांदगढ़ गांव में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा (एनएफएसएम) योजना अंतर्गत कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला का आयोजन किया गया। कृषक प्रक्षेत्र पाठशाला में आईसीएआर गौरियाकर्मा के डॉ पंकज कुमार सिन्हा ने किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी दी। खरीफ मौसम में लगे मडुवा के उन्नत खेती, फसल निरीक्षण कीट व्याधि, बीमारियों से बचाव, आईपीएम, आईएनएम एवं खरीफ में लगे अन्य फसलों के संबंधित जानकारी दिया। आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चिंताहरण पाठक द्वारा सरकार की कृषि संबंधित योजना फसल बीमा, कृषि समृद्धि सोलर योजना, मिलेट योजना के अन्तर्गत मोटे अनाज कि खेती के लिये किसानो को प्रोत्साहान के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, खाद्य ऐओम पोषण सुरक्षा योजना अन्तर्गत अनुदानीत राशि से कृषि यन्त्र के बारे मे जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषक मित्र दुलारचंद प्रसाद, सुखदेव राम, तेजो मिर्धा, उद्दीन मियां, प्रमिला देवी,
मुनिया देवी, सरस्वती देवी, इस्लाम मियां, सुखदेव तुरी, छोटेलाल यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।