गंगपाचो व गयपहाड़ी पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित. गयपहाड़ी में 633 आवेदन प्राप्त, 185 का ऑनस्पाॅट निष्पादन
झारखण्ड न्यूज 24 बरकट्ठा
जया अहमद
बरकट्ठा। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गंगपाचो एवं गयपहाड़ी में सरकार, आपके द्वार आयोजित किया गया। शुभारंभ बरकट्ठा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, उपाध्यक्ष कुद्दूश अंसारी, डॉ जसीम खान, उपमुखिया पूजा कुमारी, चंद्रदीप पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। गयपहाड़ी शिविर में कुल 633 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमें 185 लोगों का ऑनस्पाॅट निष्पादन किया गया. जबकि 448 प्रोगेस में है। शिविर में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए 07 और पशुधन योजना के लिए 75 आवेदन प्राप्त हुए। जबकि मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के लिए 33, सर्वजन पेंशन योजना के 17, सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 11, केसीसी के 03, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, हरा राशन कार्ड 03 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ। मौके पर स्वास्थ्य जांच 156, जाति प्रमाण पत्र के लिए 06, आय प्रमाण पत्र के 01, कंबल वितरण 05, राशन कार्ड में संशोधन 15, आवासीय प्रमाण पत्र 02 लोगों के बीच वितरण किया गया। इस अवसर पर बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, सीओ श्रवण कुमार झा, माटिल्डा टुडू, छोटेलाल मेहता, चिंताहरण पाठक, संतोष कुमार, इम्तियाज अंसारी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।