अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया ने मंडई खुर्द पंचायत का किया दौरा, कहा हमारे अंदर है हजारीबाग के हालात को बदलने का जज्बा
अनुप्रिया फाउंडेशन के प्रति लोगों का बढ़ता जा रहा विश्वास, लोगों का कहना अब हजारीबाग का हालत बदलेगा
अनुप्रिया ने किया मंडई खुर्द का दौरा का सामूहिक प्रयास हर समस्या का समाधान संभव
संवाददाता : हजारीबाग
अनुप्रिया फाउंडेशन की संस्थापिका अनुप्रिया ने मंडईखुर्द का दौरा किया। जहां पहुंचकर लोगो के साथ चर्चा कर उनकी मूलभूत समस्याओं को जाना और सभी के साथ सामंजस्य बनाकर उपरोक्त समस्याओं का त्वरित समाधान करने का विश्वास दिलाया। लोगों ने बताया कि उनके बीच निगम के द्वारा कचड़ा डंप का एरिया मंडई खुर्द मे बनाया गया है, रोजगार , बिजली, स्वच्छ पेयजल एवं सड़क के साथ साथ-साथ नशा का व्यापक समस्या है , उक्त समस्याओं का अगर निवारण हो जाए तो उनका जीवन स्तर बेहतर हो सकता है। अनुप्रिया ने सभी को प्रोत्साहित करते हुए अनुप्रिया फाउंडेशन से जुड़ने की सलाह दी और बताया कि जितनी अधिक संख्या में लोग फाउंडेशन से जुड़ेंगे, उतने ही तेजी से समस्याओं का समाधान भी संभव होगा। क्षेत्र की जनता को रोजगार से जोड़ना, स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना , स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आर्थिक अनुदान दिलाना, बिजली एवं सड़कों की उत्तम व्यवस्था आदि हमारे फाउंडेशन की प्राथमिकता में है। अनुप्रिया फाउंडेशन के भावना में हजारीबाग के प्रति गहरा प्रेम , अटूट आस्था एवं हजारीबाग की हालात बदलने का जज्बा है। आपका साथ और विश्वास अनुप्रिया फाउंडेशन के माध्यम से हजारीबाग की तस्वीर बदल सकती है। अनुप्रिया फाउंडेशन के होते हुए अब हजारीबाग को हार मानने की जरूरत नहीं बल्कि हर हालत से लड़ने के लिए खुद को तैयार रखना है। मंडईखुर्द के ग्रामीणों ने भी अनुप्रिया का गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया और उनके नेक विचार और सफल प्रयासों के लिए उन्हें खूब सराहा। मौके पर अर्जुन यादव, शंकर राणा, मोहन महतो, प्रदीप सोनी, शुक्र यादव, गुड़िया कुमारी, गीतांजलि भारती, मधु देवी, सरस्वती कुमारी, लवली राणा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।