आईसेक्ट विश्वविद्यालय में आयोजित दीक्षारंभ कार्यक्रम के जरिए नए विद्यार्थियों का स्वागत
नियमित परिश्रम ही सफलता की कुंजी – डॉ मुनीष गोविंद
हजारीबाग-
आईसेक्ट विश्वविद्यालय में मंगलवार को नए विद्यार्थियों के स्वागत के साथ ही नया सत्र शुरू हो गया। बता दें कि इसके लिए तरबा-खरबा स्थित आईसेक्ट विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस सभागार में दीक्षारंभ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक, कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद, डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार सहित अन्य के हाथों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में मौजूद नवागंतुक विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि दरअसल दीक्षारंभ कार्यक्रम का उद्देश्य नए विद्यार्थियों को नए परिवेश में सहज महसूस कराने, उनमें विश्वविद्यालय की विशिष्ट प्रकृति व संस्कृति सिखाना है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से सही आचरण बनाए रखने और एक कामयाब इंसान बनने के लिए अच्छी पुस्तकें पढ़ने और आज के प्रतियोगी युग में जीतने के लिए ज्ञान बढ़ाने की सलाह दी। वहीं विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने नियमित परिश्रम को जीवन के सफलता का आधार बताते हुए विद्यार्थियों से कहा कि जीवन में सफलता तभी कदम चूमेगी जब ईमानदारी से समय का सदुपयोग करते हुए निर्धारित लक्ष्य की ओर नियमित परिश्रम किया जाये।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के समग्र विकास को आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाती है। साथ ही शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया के एक सहायक वातावरण प्रदान करने का आश्वासन भी विद्यार्थियों को दिया। इस दौरान सीएस एंड आईटी डीन उदय रंजन, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग से डॉ बिनिता कुमारी व राजेश रंजन, कृषि विभाग डीन डॉ अरविंद कुमार, आर्ट्स एंड ह्यूमनिटीज विभाग से डॉ प्रीति कुमारी, फार्मेसी विभाग से यशवंत कुमार, विज्ञान विभाग से एचओडी सबीता कुमारी, परफॉर्मिंग आर्ट्स से कुमारी सीमा, लॉ विभाग से डॉ जयदीप सन्याल व कोमल पल्लवी भेंगरा व इंजिनियरिंग विभाग से हिमांशु चौधरी ने अपने अपने विभाग की उपलब्धियां और अहम जानकारियां सभी विद्यार्थियों से साझा की। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। परफॉर्मिंग आर्ट्स के छात्र आर्यन की बेहतरीन आवाज़ में “ओ पालन हारे…” सुनकर लोग मंत्र मुग्ध हो गये, वहीं शालिनी, प्रिया और ओमप्रकाश के नृत्य ने खूब झुमाया। मंच संचालन डॉ प्रीति कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन रितेश कुमार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एआर अमित कुमार, डॉ प्रीति कुमारी, डॉ रोजीकांत, डॉ अरविंद कुमार, कुमारी सीमा, सबीता कुमारी, रविकांत, रितेश लाल व अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।