Advertisement
4 अगस्त को मईयां सम्मान योजना को लेकर केदारुत में लगेगा शिविर, भरे जाएंगे फॉर्म
संवाददाता : बरही
बरही प्रखंड के केदारुत पंचायत में 4 अगस्त को मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना को लेकर पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया है। उक्त जानकारी पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने दी। उन्होंने बताया कि पंचायत के अधिक से अधिक लाभुकों को इसका लाभ मिले। उन्होंने पंचायत वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस शिविर का लाभ उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा संख्या में फॉर्म भरकर इसका लाभ उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिलाओं के लिए महत्वकांक्षी योजना लाई है, जिसके तहत 21 से 50 वर्ष की आहर्ता रखने वाली महिलाओं को 1000 रुपये प्रति माह प्रोत्साहन के रूप में दिया जाएगा।
Advertisement