September 11, 2024
Jharkhand News24
जिला

छ: माह का जुट क्राफ्ट आधारित शिल्प विकास प्रशिक्षण का किया गया उद्घाटन

Advertisement

छ: माह का जुट क्राफ्ट आधारित शिल्प विकास प्रशिक्षण का किया गया उद्घाटन

संवाददाता : हजारीबाग

सामुदायिक भवन हुरहुरु पतरातू जिला हजारीबाग में क्लस्टर स्तर का जुट आधारित प्रशिक्षण का उद्घाटन सुभास कुमार जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्वलित करके किया गया। मौके पर श्रीश त्रिपाठी, जिला उद्यमी समन्वयक मुख्यमंत्री लघु एंव कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, जिला उद्योग केंद्र, हजारीबाग, गरिमा सिंह प्रोग्राम मैनेजर एवं कुमार ताराचंद्र सीनियर प्रोग्राम लीडर, पीरामल फाउंडेशन, प्रवीण बाखला सहायक, कल्याण विभाग हजारीबाग, नरेश ठाकुर सचिव हस्तशिल्प विकास संस्थान हजारीबाग उपस्थित थे। जिला कल्याण पदाधिकारी के द्वारा बताया गया की यह योजना आयवृद्धि आधारित है आप सभी इस प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी शिल्पीगण मन लगाकर प्रशिक्षण ले।

Advertisement

इसके लिए संस्था आवश्यक सारी व्यवस्था की है। इसके साथ आप सभी इस योजना को स्वालंबन की ओर ले जाने के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत जुड़कर काम करेगें ताकि आपको कल्याण विभाग से पूंजी की व्यवस्था किया जा सके। संस्था के सचिव के द्वारा बताया गया की इस प्रशिक्षण का पहला मार्किट सपोर्ट के रूप में इस माह में दिल्ली हाट में लगने वाला मेला में यहाँ के उत्पादित वस्तुयों को बेचा जायेगा ताकि यहाँ का बने वस्तु का मार्किट टेस्टिंग किया जा सके। जुट से बने वस्तु से प्लास्टिक का उपयोग कम होगा जिससे पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहयोग मिलेगा। इस प्रशिक्षण में मंजू देवी, नीलम देवी, रंजना कुमारी, बबिता देवी, संगीता देवी, जयश्री देवी, सुमित कुमार, विनीता देवी, सुनीता देवी, सुचेता राणा, नौसाबा खातून कुल 15 शिल्पिकर प्रशिक्षण ले रहे हैं। साथ ही संस्था से राजेंद्र प्रसाद, रौशन कुमार, पवन कुमार एवं किशन कुमार तथा प्रशिक्षक असरफ अंसारी उपस्थित थे।

Related posts

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना आरके क्लब खरिका

jharkhandnews24

16 वी राज्य स्तरीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता मैं गुमला के खिलाड़ियों ने कई मेडल जीते

hansraj

सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति घायल

hansraj

सरना समिति आदिवासी कुटुंब जतरा मेला का हुआ आयोजन

jharkhandnews24

 डॉ भीमराव अम्बेडकर का संदेश और उनके उद्देश्य को जन जन तकपहुंचाना ही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी – धनेश्वर सिंह

hansraj

एम.एस.ए स्कूल में धूमधाम से मना ए.पी.जे अब्दुल कलाम की जयंती

hansraj

Leave a Comment