December 7, 2024
Jharkhand News24
Other

डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल हजारीबाग में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन

Advertisement

डीएवी सीनियर विंग कैनरी हिल हजारीबाग में सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन

हजारीबाग

स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल सीनियर विंग, कैनरी हिल हजारीबाग में इंटर हाउस सोलो डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के शुरू में बच्चों ने सूपरभायजरी हेड श्रीमती संपा श्रीवास्तव के साथ निर्णायक की भूमिका में उपस्थित संगीत शिक्षक वीके दूबे और संस्कृत शिक्षिका उषा मिश्रा को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। फिर सीनियर और जूनियर दोनों ही ग्रूप के बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी जिसे कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों ने तालियों से सराहा और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। इस प्रतियोगिता में जूनियर केटेगिरी में सतलज हाउस की कृतिराज को प्रथम पुरस्कार, यमुना हाउस की तनिष्का राज को द्वितीय तथा सतलज हाउस की साक्षी गुप्ता को तृतीय पुरस्कार मिला। वहीं सीनियर केटेगिरी में सतलज हाउस की पारुल को प्रथम पुरस्कार, सतलज हाउस के ही निशा को द्वितीय पुरस्कार और काबेरी हाउस की अदिति और गंगा हाउस की निशा को संयुक्त रूप से तृतीय पुरस्कार मिला। कार्यक्रम को सफल बनाने में गंगा हाउस के हाउस मास्टर वेद रत्न, यमुना हाउस के हाउस मास्टर डी के झा, सतलज हाउस के हाउस मास्टर नाजुदा तबस्सुम, काबेरी हाउस के हाउस मास्टर स्मिति उपाध्याय तथा संगीत शिक्षक बी के दूबे और डांस शिक्षिका अपूर्वा वडियार की महत्वपूर्ण भूमिका रही। कार्यक्रम में शिक्षिका किरण मिश्रा ने परिणाम घोषित किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का समापन एन पाण्डेय के शांति पाठ के साथ हुआ।

Advertisement

Related posts

कन्या रत्न के आगमन से आनंदित, परिवार में बसा भाग्य लक्ष्मी का वास, जीवन में छाई नई खुशियों की उमंग : टोनी जैन

jharkhandnews24

छठ घाट का जायजा लेने छठ घाट पहुंची मुखिया देवी कुमारी

hansraj

शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

hansraj

भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री की 114वीं मन की बात

jharkhandnews24

दोषियों की गिरफ्तारी के मांग को लेकर हल्दीपोखर बाजार रहा ठप

hansraj

नाबालिक से छेड़छाड़ करने का आरोपी सवालाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

hansraj

Leave a Comment