डीरोजियो बोर्डिंग स्कूल में मना शपथ ग्रहण समारोह
संवाददाता : हजारीबाग
डेरोजियो बोर्डिंग स्कूल का शपथ ग्रहण समारोह 20 जुलाई 2024 को संपन्न हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय जेल हजारीबाग के अधिकारी किशोर कुमार गिरि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके बाद सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। समारोह में विद्यालय के नए हेड बॉय सूर्य पांडे और हेड गर्ल कुमकुम कुमारी को बैज प्रदान किया गया। दोनों ने अपने नए पदभार को संभालते हुए विद्यालय को उन्नति की नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लिया। इसके बाद एक प्रेरणादायक कविता का पाठ हुआ, जिसने सभी विद्यार्थियों और उपस्थित जनों को प्रेरित किया। समारोह का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समारोह में विद्यार्थियों और अध्यापकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और यह कार्यक्रम सभी के लिए एक यादगार अनुभव बना।