October 6, 2024
Jharkhand News24
Otherजिलादेश धर्मप्रखंडप्रदेशब्रेकिंग न्यूज़

भीषण गर्मी के वावजूद रक्तदाताओं में दिखा जोश,102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Advertisement
भीषण गर्मी के वावजूद रक्तदाताओं में दिखा जोश,102 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान
अभय सिंह ने मुखिया देवी कुमारी की सराहना करते हुए कहा इस महान कार्य से सभी को प्रेणना लेने की जरूरत

पोटका/ पूर्वी सिंहभूम/झारखण्ड

सुरेश कुमार महापात्र की रिपोर्ट

Advertisement

पोटका प्रखण्ड अंतर्गत हल्दीपोखर पूर्वी पंचायत भवन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के शुभारंभ होने के शुभ अवसर पर एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत वरण महतो के अनुपस्थिति में उनके पुत्र कुणाल महतो ,विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक मेनका सरदार, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी,जिला परिषद सूरज मंडल,डॉक्टर ए के लाल,भाजपा नेता अभय सिंह,भाजपा नेत्री रीता मिश्रा ,भाजपा नेता मनोज सरदार,डॉक्टर सुकांतो शीट,विवेक श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।डॉक्टर ए के लाल ने कहा अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग जागरूक हो रहे है और बढ़ चढ़ कर भाग ले रहे हैं।इस क्षेत्र में समाजसेवी सुनील कुमार दे ने रक्तदाताओं को रक्तदान करने के लिए साइकिल से जागरूकता अभियान चलाकर प्रेरित किया और लोगों को बीच रक्तदान को लेकर जो भय था उसे दूर किया।भाजपा नेता अभय सिंह ने कहा मुखिया देवी कुमारी भूमीज ने जो पहल किया है वो हम सभी के लिए प्रेणना दायक है।सभी को रक्तदान जैसे महान कार्य में बढ़ चढ़ कर भागीदारी निभानी चाहिए।मुखिया देवी कुमारी ने इस शिविर को सफल बनाने में सहयोग के लिए सभी को धन्यवाद दिया।उन्होंने कहा इतनी भीषण गर्मी में जिस तरह रक्तदाताओं ने अपने मानव धर्म का निर्वाहन करते हुए इस महापूर्ण में अपनी भागीदारी निभाई इसके लिए सभी को धन्यवाद।ये रक्तदान शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल तीसरे कार्यकाल के सुभ अवसर पर आयोजित किया गया था।जैसे वे आम जनमानस के हित में कार्य करते हैं उन्ही से प्रेणना लेते हुए ये आयोजन किया गया । ये सहयोग के बिना सफल नहीं किया जा सकता था।ये दूसरी बार मेरे नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया,आगे इसे अन्य क्षेत्र में भी किया जायेगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसमें जोड़ा जा सके।इस अवसर पर मुखिया पुष्पलता मुंडा,डॉक्टर अनूप मंडल,दुलाल मुखर्जी,श्रेष्ठ सरकार,संस्कार सरकार,सीमा मंडल,पंचायत समिति सदस्य अमलिका सरदार,पिंटू भंज,माधुरी राना,असगर अली,शंकर गोप,पयाम ए इंसानियत के सदस्य,मोना रॉय ,प्रीतम राय,जितेंद्र गुप्ता,पप्पू सरकार,दुलाल मंडल,संदीप पालित,विष्णु कुंभकार,मोफसी सरदार,शालिनी मुर्मू,कल्पना सरदार,माधवी मुंडा,कल्याणी नामाता,उषा सरदार,मीना देवी,पूनम देवी,वेली सरदार,सरोजिनी, चिकी सरदार ,बसंती नामाता आदि का सहयोग रहा।

Related posts

मुंबई में रहने वाले झारखंड के लोगो के समस्याओं का होगा समाधान : डब्लू महतो

hansraj

सीसीएल के सुरक्षा गार्डों ने 6 बाईक सहित अवैध कोयला पकडा

jharkhandnews24

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए जीप उपाध्यक्ष किशुन यादव

jharkhandnews24

23 मार्च को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आएंगे झारखंड , पहले जमशेदपुर फिर रांची में योजनाओं की करेंगे शुरुआत

jharkhandnews24

गिरीडीह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 336 करोड़ की 147 योजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास , कहा- सरकार के कार्यक्रम में नहीं आते विपक्ष के नेता

jharkhandnews24

बरही में प्रबुद्ध जन सम्मेलन का हुआ आयोजन, आपातकाल को बताया इतिहास का सबसे काला दिन

jharkhandnews24

Leave a Comment