कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनने का प्रस्ताव हुआ पारित
एजेंन्सी
नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस की 99 सीटें आने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने का प्रस्ताव आज पारित हो गया है । वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पार्टी की कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में अपने संबोधन में चुनाव में पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, इंडिया गठबंधन के घटक दलों के नेताओं तथा अपनी पार्टी के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार जताया । कांग्रेस के महासचिव के.सी.वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्यों ने प्रस्ताव पारित किया है कि राहुल गांधी को लोकसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया जाना चाहिए । अब राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए आज शाम कांग्रेस के संसदीय दल की बैठक में प्रस्ताव आएगा । बैठक में ही राहुल गांधी को नेता प्रतिपक्ष बनाने पर मुहर लगेगी , कांग्रेस के संसदीय दल की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी । सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी ने कहा है कि, मैं इस बारे में आपको बाद में बताऊंगा ।