बरकट्ठा में स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर निकाली गई रैली
झारखण्ड न्यूज 24 बरकट्ठा
जया अहमद
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरकट्ठा में विश्व माहवारी स्वच्छ्ता दिवस के उपलक्ष्य में रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत चिकित्सक डॉ निशांत बेक ने किया। बीटीटी प्रकाश पंडित के नेतृत्व में निकाली गई रैली अस्पताल परिसर से शुरू होकर प्रखंड मुख्यालय, बरकट्ठा चौक, डाकडीह होते हुए पुन वापस लौट गई। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं और युवतियों को माहवारी स्वच्छ्ता के विषय पर जागरूक करना था। चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज ने बताया कि माहवारी एक सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया है इस पर किसी भी तरह का अंधविश्वास अथवा झिझक नही रखना चाहिए। उन्होंने इस विषय पर खुल कर बात करने पर जोर दिया। कहा कि माहवारी के दौरान स्वच्छ्ता न रखने से महिलाओं में कई तरह की बीमारी और समस्या होने की आशंका बनी रहती है।
दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन मासिक धर्म के दौरान स्वच्छ्ता के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए ही अन्तर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छ्ता दिवस मनाया जाता है। डॉ निशांत बेक ने कहा कि मासिक धर्म का होना कोई अपराध नही है और इस दौरान हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नही है। सदियों से समाज मे बैठी हुई भ्रांतियों को मिटाने की जिम्मेदारी आज के युवा पर है ताकि भविष्य सुरक्षित हो सके। माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है। कार्यक्रम सफल बनाने में चिकित्सा प्रभारी डॉ रत्ना रानी कुंज, बीपीएम रंजीत कुमार सिंह, प्रधान सहायक सोनी रविदास, एमपीडब्ल्यू दीपेश कुमार, जस्टिन बिगहा, चंदन कुमार, सहिया दीदी पार्वती देवी, सायरा खातून, कंचन देवी, पूनम देवी, शैली देवी, सहिया साथी सुनीता देवी समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।