सिद्ध पीठ काली धाम पथरौल स्थित संकट मोचन धाम में भजन संध्या व महा आरती का आयोजन 26 को
■ 22 से 24 मार्च तक तीन दिवसीय पारंपरिक होली गायन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
झारखंड न्यूज़ 24
पथरौल/करौं/देवघर
उमेश चन्द्र मिश्रा
सिद्ध पीठ काली धाम पथरौल स्थित संकट मोचन धाम में आने वाले 26 मार्च को फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या व बाबा का महाआरती का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक दिलीप पाठक ने बताया कि भक्तों के सहयोग से संकट मोचन धाम पथरोल में हर पूर्णिमा को भजन संध्या बाबा की महा आरती व खिचड़ी प्रसाद वितरण किया जाता है। बताया कि इस बार फाल्गुन पूर्णिमा के अवसर पर संध्या 8:00 बजे से भजन संध्या रात्रि 9:30 बजे बाबा की महा आरती व इसके उपरांत प्रसाद वितरण किया जाएगा। वहीं होली के उपलक्ष्य में 22 मार्च से 24 मार्च तक संध्या 8:00 बजे से तीन दिवसीय पारंपरिक होली गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पारंपरिक होली गायन प्रतियोगिता में तीन सफल प्रतिभागियों को संकट मोचन परिवार की ओर से सम्मानित भी किया जाएगा। आगे जानकारी देते हुए मंदिर प्रबंधक श्री पाठक ने बताया कि भक्तों के सहयोग से संकट मोचन धाम पथरौल में वर्ष 2002 से ही हर पूर्णिमा को भजन संध्या बाबा का महा आरती व प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होता आ रहा है। इस अवसर पर उन्होंने भक्तों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया है। इसके साथ ही श्री पाठक ने कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग के लिए फोनपे या गूगल पे हेतु मोबाइल नंबर 9934531724 भी साझा किया है। कार्यक्रम की तैयारी में मंदिर कमेटी के लोग लगे हुए हैं।