बुद्धिजीवि मंच सह पेन्शनर कल्याण समाज बरही ने बरही मस्जिद से लेकर सूर्यमंदिर तक रोड की दुर्दशा को लेकर किया चिंता जाहिर
बुद्धिजीवि मंच सह पेन्शनर कल्याण समाज बरही ने सभी जनप्रतिनिधियों से सड़क की मरम्मती में का किया आग्रह
संवाददाता : बरही/ धनंजय कुमार
बुद्धिजीवि मंच सह पेन्शनर कल्याण समाज बरही ने बरही मस्जिद से लेकर सूर्यमंदिर तक का रोड की दुर्दशा को लेकर चिंता जाहिर किया है। सचिव महेन्द्र प्रसाद दुबे ने बताया कि बरही मस्जिद से लेकर सूर्यमंदिर तक की सड़क का हाल बेहाल हो गया है। किसी जनप्रतिनिधि इस पर ध्यान पर ध्यान नहीं है। कहा कि बरही प्रखंड के अंतर्गत बरही पूर्वी पंचायत में करीब 2 साल से रोड का हाल बेहाल है। सैकड़ो लोग प्रतिदिन आते जाते हैं परंतु किसी की नजर इस रोड पर नहीं पड पाती है। प्रतिदिन यहां से बुजुर्ग बच्चों महिला आवागमन करती है परंतु कितनी असुविधा महसूस होती है यह लोग नहीं समझ पाते हैं।
जिन्होंने वोट दिया उनकी सुविधा कैसे दी जाए ना सरकार की चिंता है ना जनप्रतिनिधियों की चिंता है। बुद्धिजीवी मंच सह पेंशनर समाज कल्याण के सचिव महेन्द्र प्रसाद दुबे ने सांसद जयंत सिन्हा, विधायक उमाशंकर अकेला, पुर्व विधायक मनोज कुमार यादव जिला परिषद सदस्या प्रीति गुप्ता पूर्वी पंचायत के मुखिया मीनू देवी से आग्रह किया है कि इस ज्वलंत मुद्दे पर त्वरित संज्ञान लेते हुए आने जाने वाले बुजुर्ग बच्चे एवं ग्रामीणों का समस्या का समाधान किया जाए। प्रतिदिन ऐसा देखा जाता है की मस्जिद के पास और सूरज मंदिर के पास कोई ना कोई व्यक्ति प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त हो रहा है इस दुर्घटना निजात पाने के लिए इस समस्या का समाधान अत्यंत आवश्यक है। अगर यह समस्या समाधान हो जाती है तो न्यू कॉलोनीवासी साधनापूरी वासी और बाराटांड वासी आपका आभारी रहेगा।