सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के उपयोग के बिना प्रबंधन क्षेत्र का विकास संभव नहीं है – प्रो उद्यन घोष
संवाददाता – हंसराज चौरसिया
रांची
मारवाड़ी महाविद्यालय रांची में शुक्रवार को प्रबंधन के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिए एक व्याख्यान का आयोजन किया गया । मुख्य वक्ता के रूप में गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रो डॉ उद्यन घोष उपस्थित थे । एम . बी .ए एवं बी .बी.ए के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रबंधन के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन के लिए सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी की महत्ता पर प्रकाश डाला । उन्होंने बताया कि डाटा साइंस, डिजिटल मार्केटिंग सहित अन्य प्रकार के तंत्रों के उपयोग से आपकी गुणवत्ता बढ़ जाएगी ।
अतः फॉर्मल पढ़ाई के साथ-साथ अतिरिक्त स्किल सीखना भी अत्यंत आवश्यक है , विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने सलाह दी कि अपनी पढ़ाई के अतिरिक्त कार्य क्षेत्र में जाकर जानकारी हासिल करना हमेशा सहायक होगा । एवं उनके दिमाग में नए-नए आइडिया का प्रस्फुटन होगा । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं सफलता के मंत्र को दिया । इस अवसर पर विभाग के शिक्षक मो तौसीफ अली, संतोष कुमार यादव, डॉ प्राची प्रसाद, डॉ अब्दुल्ला, डॉ राकेश सिन्हा उपस्थित थे ।
वही धन्यवाद ज्ञापन एम . बी .ए के समन्वयक एवं प्रो इंचार्ज डॉ आर आर शर्मा ने किया ।