October 1, 2023
Jharkhand News24
जिला

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर फैजल खान ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

Advertisement

हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर फैजल खान ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन

इस सराहनीय कार्य के लिए फैजल को बहुत-बहुत बधाई :– चंद्र प्रकाश जैन

हर युवाओं की सोच फैजल की तरह होनी चाहिए :– लखन खण्डेलवाल

हजारीबाग

शहर में पिछले दो वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह स्थापित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग से प्रेरणा लेकर शहर के युवा फैजल खान जो कि हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल के प्रतिष्ठान खंडेलवाल हैंडलूम में एक कर्मचारी के तौर पर कार्य करते हैं उन्होंने अपना जन्मदिन कुछ अलग करने का प्रयास किया और इसी प्रयास के बीच फैजल ने एसपी कोठी स्थित ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच खाना का पैकेट वितरण कर जन्मदिन मनाया। बुजुर्गों के साथ दो वक्त बिता कर उनका आशीर्वाद के साथ जन्मदिवस को बेहद सादगी पूर्वक मनाया। जिसके बाद फैजल ने बस स्टैंड पर राहगीरों, रिक्शा चालकों के बीच खाना पैकेट का वितरण किया। वितरण के दौरान फैजल ने कहा कि कार्यक्रम की प्रेरणा मुझे हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खण्डेलवाल से मिली यूथ विंग की अनेकों सामाजिक कार्य को मैंने सोशल मीडिया एवं अन्य प्रकार से देखा है तभी मैंने अपने मन में इच्छा जताई थी कि मैं भी अपना जन्मदिन मे कुछ अलग करूंगा और उसी क्रम में मैंने ओल्ड एज होम मे जन्मदिन मनाया।

Advertisement

हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने फैजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिया बहुत-बहुत बधाई। साथ है कहा की अपने समाज को एक संदेश देने का कार्य किए है।हजारीबाग यूथ विंग से प्रेरणा लेकर अपने जो नेक कार्य किए है,उसमे अन्य युवाओं को भी जोड़ें।

मौके पर अध्यक्ष लखन खण्डेलवाल ने कहा की हर युवाओं की सोच फैजल की तरह होनी चाहिए। जो जन्मदिन के मौके पर इस तरह का नेक कार्य कर समाज को एक संदेश देने का कार्य किए है आज के जमाने में ऐसा काफी कम देखा जाता है।

मौके पर सूरज दीक्षित, अनूप सिंह गांधी सहित फैजल के कई दोस्त मौजूद रहे।

Related posts

हजारीबाग यूथ विंग ने किया राम नवमी के पावन पर्व पर 251 किलो लड्डू महाप्रसाद का वितरण

jharkhandnews24

बिरजू राणा के निधन पर किशोर राणा ने किया शोक संवेदना व्यक्त

hansraj

बड़े भाई ने छोटे भाई की टांग से काटकर की हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

hansraj

श्रावणी मेले में तैनात गुमला निवासी जवान की मौत

jharkhandnews24

चाईबासा में सुनवाई/जनसुनवाई कार्यक्रम एवं मुखियाओं के साथ संवाद का हुआ आयोजन

hansraj

40 वर्ष की महिला ने कीटनाशक खाने से हुई मौत

hansraj

Leave a Comment