हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल से प्रेरणा लेकर फैजल खान ने ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच मनाया अपना जन्मदिन
इस सराहनीय कार्य के लिए फैजल को बहुत-बहुत बधाई :– चंद्र प्रकाश जैन
हर युवाओं की सोच फैजल की तरह होनी चाहिए :– लखन खण्डेलवाल
हजारीबाग
शहर में पिछले दो वर्षों से सामाजिक एवं धार्मिक कार्यों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते हुए लोगों के दिलों में अपनी जगह स्थापित करने वाले हजारीबाग यूथ विंग से प्रेरणा लेकर शहर के युवा फैजल खान जो कि हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खंडेलवाल के प्रतिष्ठान खंडेलवाल हैंडलूम में एक कर्मचारी के तौर पर कार्य करते हैं उन्होंने अपना जन्मदिन कुछ अलग करने का प्रयास किया और इसी प्रयास के बीच फैजल ने एसपी कोठी स्थित ओल्ड एज होम के बुजुर्गों के बीच खाना का पैकेट वितरण कर जन्मदिन मनाया। बुजुर्गों के साथ दो वक्त बिता कर उनका आशीर्वाद के साथ जन्मदिवस को बेहद सादगी पूर्वक मनाया। जिसके बाद फैजल ने बस स्टैंड पर राहगीरों, रिक्शा चालकों के बीच खाना पैकेट का वितरण किया। वितरण के दौरान फैजल ने कहा कि कार्यक्रम की प्रेरणा मुझे हजारीबाग यूथ विंग के अध्यक्ष लखन खण्डेलवाल से मिली यूथ विंग की अनेकों सामाजिक कार्य को मैंने सोशल मीडिया एवं अन्य प्रकार से देखा है तभी मैंने अपने मन में इच्छा जताई थी कि मैं भी अपना जन्मदिन मे कुछ अलग करूंगा और उसी क्रम में मैंने ओल्ड एज होम मे जन्मदिन मनाया।
हजारीबाग यूथ विंग के संरक्षक चंद्रप्रकाश जैन ने फैजल को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस सराहनीय कार्य के लिया बहुत-बहुत बधाई। साथ है कहा की अपने समाज को एक संदेश देने का कार्य किए है।हजारीबाग यूथ विंग से प्रेरणा लेकर अपने जो नेक कार्य किए है,उसमे अन्य युवाओं को भी जोड़ें।
मौके पर अध्यक्ष लखन खण्डेलवाल ने कहा की हर युवाओं की सोच फैजल की तरह होनी चाहिए। जो जन्मदिन के मौके पर इस तरह का नेक कार्य कर समाज को एक संदेश देने का कार्य किए है आज के जमाने में ऐसा काफी कम देखा जाता है।
मौके पर सूरज दीक्षित, अनूप सिंह गांधी सहित फैजल के कई दोस्त मौजूद रहे।