बरही विधायक ने रानीचुंआ के पिपरा नदी पर 3 करोड़ 7 लाख रुपये से बनने वाले पुल का किया शिलान्यास
हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में झारखण्ड का हो रहा है विकास : उमाशंकर अकेला
संवाददाता : बरही
शनिवार को ग्रामीण विकास विभाग मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना के तहत हजारीबाग जिले के बरही प्रखंड के रानीचुंवा पंचायत स्थित पुरहरिया एवं पिपरा टोला के बीच पिपरा नदी पर पुल निर्माण कार्य का शिलान्यास बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने विधायक श्री अकेला का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि लंबे समय से यहां पुल निर्माण की मांग की जा रही थी। पुल का निर्माण होने से लोगों को काफी सुविधा होगी। कहा कि बरही विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने हेतु लगातार विधानसभा में आवाज उठा रहा हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सारी जटिल समस्याएं थी, परंतु हम अपने स्तर से बहुत सारी जटिल समस्याओं का समाधान किए हैं। बाकी बचे हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। कहा कि हेमन्त सोरेन के नेतृत्व में राज्य का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बताते चलें कि पुल 3 करोड़ 7 लाख रुपये की प्राक्कलित राशि से किया जाना है। मेसर्स अजय सिंह कंस्ट्रक्शन को डेढ़ वर्ष के अंदर निर्माण कार्य पूरा करना है। मौके पर विस विधायक प्रतिनिधि छट्ठू गोप, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मन्नान वारसी, जेई अमित चौधरी, एई सुरेंद्र कुमार तिवारी, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि गाजो टुड्डू, मनोज रविदास, पारो देवी, जगदीश यादव, मनोज यादव, चंदन रविदास, राजदेव यादव, बाबूलाल मुर्मू, मनोज मंडल, गाजो टूडू, रामसहाय यादव, अनिल सोरेन, थानी पंडित, राजदेव यादव, पिंटू पंडित, वीरेंद्र यादव, विनय यादव, सुभाष यादव, नरेश यादव, सुरेंद्र पंडित, राधा रविदास, सोनू रविदास, अजय रजवार, संदीप रविदास, रवि सिंह आदि उपस्थित रहे।