September 11, 2024
Jharkhand News24
प्रखंड

सक्रेज हरिजन टोला में पेयजल संकट गहराई. दूषित जल पीकर लोग हो रहे बिमार

Advertisement

सक्रेज हरिजन टोला में पेयजल संकट गहराई. दूषित जल पीकर लोग हो रहे बिमार

झारखण्ड न्यूज24 बरकट्ठा
जया अहमद

बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत झुरझुरी पंचायत के ग्राम सक्रेज हरिजन टोला में पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है। हरिजन टोला टांड पर रहने वाले ग्रामीणों की पेयजल का एक मात्र साधन कुंआ है। जो अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी के कारण सूख चुका है। टोला में एक सरकारी चापाकल लगा है जो महीनों से अबतक खराब पड़ा है। जिसके कारण हरिजन टोला में रहने वाले लोगो के समक्ष पेयजल समस्या उत्पन्न हो गया है। ग्रामीणो ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से चापाकल बनवाने की मांग किया है। कहा की इस ओर तत्काल ध्यान नही दिया गया तो बाध्य होकर समस्त ग्रामीण आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे। जानकारी हो की हरिजन टोला में लगभग 100 की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चे रहते हैं। स्थानीय ग्रामीण कौलेश्वर दास ने कहा की कुंआ का पानी पताल में चल गया है। पेयजल के लिए उसी कुंए से दूषित पानी पीने को मजबूर है। जानकी रविदास ने कहा की हरिजन टोला में पानी का कोई दूसरा व्यवस्था नही रहने के कारण गंगा पानी पीकर लोग बिमार हो जाते हैं। दुलारी देवी ने कहा की कुंआ में रातभर जो पानी थोड़ा-बहुत जमा होता है उसे सुबह सुबह लाकर खाने पीने में उपयोग करते है। परवा देवी ने बताया की हरिजन टोला का चापाकल लगभग दो माह से खराब पड़ा है। जिसको बनाने के लिए कई बार ब्लाक के साहब लोग को कहा गया जिसपर कोई ध्यान नही दिया गया। इसके अलावे टोला में रहने वाली मुनिया देवी, शंकर दास, चंदर दास, द्वारिका दास, महेंद्र दास समेत अन्य लोगो ने अपनी समस्या से अवगत कराया।

Advertisement

Related posts

गिरिडीह में प्रशिक्षण के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले भाजपा कार्यसमिति सदस्य गणेश यादव

jharkhandnews24

विधायक अमित यादव ने गरीब कि बेटी की शादी करवा मिसाल पेश किया

jharkhandnews24

बरकट्ठा में प्रमुख रेणू देवी ने किया किसानो के बीच उन्नत बीज का वितरण

jharkhandnews24

आजसू पार्टी सारठ प्रखंड कमेटी का हुआ पुनर्गठन व विस्तार

jharkhandnews24

बरकट्ठा थाना प्रभारी राजेश भोक्ता को एसपी ने किया प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित

jharkhandnews24

विधायक अमित यादव ने किया प्रखंड क्षेत्र में करोड़ो की लागत से होने वाली विभिन्न विकास योजनाओ का शिलान्यास

jharkhandnews24

Leave a Comment