सोशल मीडिया पर फोटो डालना आपको पड़ सकता है महंगा ,,,,, आप हो सकते हैं बदनाम
बड़कागांव रितेश ठाकुर
इन दिनों युवाओं एवं युवतियों के द्वारा सोशल मीडिया ( फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंटाग्राम, टेलीग्राम आदि ) पर सार्वजनिक रूप से फोटो एवं वीडियो डालने का चलन जोरों पर है, लेकिन क्या सोशल मीडिया पर फोटों एवं वीडियो डालना आपको प्रसिद्धि दिलाती है या बदनाम कर सकती है, यह एक सोचने की विषय है। दोस्तों के साथ पार्टी करते, पर्यटक स्थलों पर घूमते हुए जैसे फोटो सोशल मीडिया पर खूब डाला जाता है। कुछ लोग बीते गर्मी में रांची में खुले स्विमिंग पूल में अपने बीवी बच्चों एवं अन्य सदस्यों के साथ नहाते हुए फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर करते हुए देखें गए। फोटों एवं वीडियो डालने के बाद व्यूज, लाइक्स एवं कॉमेंट प्राप्त करने के लिए लोग तरह-तरह के पोज में फोटों डालते हैं, लेकिन क्या आपने कभी इस बात पर विचार किया है कि साइबर क्राइम के तहत हैकर के द्वारा आपकी घर के महिला सदस्यों की फोटों का दुरुपयोग किया जा सकता है। आपके फोटों एवं वीडियो का एडिटिंग करके गलत तरीका से दिखाया जा सकता है, जो आपको बदनाम भी कर सकती है या हैकर के द्वारा आपको ब्लैकमेल भी किया जा सकता है, जो आपके और आपके परिवार के सदस्यों का नाम धूमिल कर सकता है। इसलिए बच्चियों की फोटों व वीडियो सोशल मीडिया में डालने से बचें। इस बढ़ते सोशल मीडिया के युग में कुछ साइबर अपराधियों के द्वारा वीडियो कॉलिंग व उसे अश्लीलतापूर्वक एडिटिंग कर ब्लैक मेलिंग करने का मामला भी जोरों पर है, इसके चपेट में ज्यादातर युवा साथी आ रहे हैं। ऐसे कई मामले बड़कागांव प्रखंड के लोगों के साथ घट चुकी है। कई लोगों ने अपनी पहचान गुप्त रखने की शर्त पर बताया। सोशल मीडिया के माफियाओं के द्वारा
रकम भी मांगे जा चुके हैं, रकम की राशि ना देने की स्थिति में ब्लैकमेलर के द्वारा सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां तक दी जा चुकी है। इसलिए सोशल मीडिया का प्रयोग के साथ साथ कुछ सतर्कता बरतने की भी आवश्यकता है ताकि इसके बुरे प्रभाव से बचा जा सके।